प्रभास की सालार वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा रही है सालार को ग्लोबाली जबरदस्त रेस्पॉन्स मिल रहा है रिलीज के 15 वें दिन भी फिल्म का क्रेज बरकरार है वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सालार ने 176.52 करोड़ के साथ ओपनिंग की पहले हफ्ते फिल्म ने 542.63 करोड़ का कलेक्शन किया था दूसरे हफ्ते सालार का कलेक्शन 117.06 करोड़ रुपये हुआ वहीं, तीसरे हफ्ते भी सालार की कमाई जारी है मनोबाला विजयबालन के मुताबिक, 15 वें दिन सालार ने 7.9 करोड़ रुपये कमाए प्रभास की फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया है 15 दिनों में सालार का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 667.59 करोड़ रुपये हो गया है