प्रभास की सालार बॉक्स ऑफिस पर 18 दिनों से छाई हुई है सालार को प्रभास के फैंस ने काफी पसंद किया लेकिन, अब फिल्म का क्रेज खत्म होता नजर आ रहा है सालार ने पहले हफ्ते 308 करोड़ रुपये की कमाई की थी दूसरे हफ्ते सालार का कलेक्शन 70.1 करोड़ रुपये हुआ था वहीं, थर्ड वीकेंड भी फिल्म ने शानदार कमाई की है थर्ड वीकेंड सालार का कलेक्शन 15.15 करोड़ रुपये हुआ लेकिन, 18 वें दिन सोमवार को सालार का कलेक्शन कम होता नजर आया Sacnilk के मुताबिक, 18 वें दिन सालार ने 2.25 करोड़ रुपये कमाए 18 दिनों में सालार का टोटल कलेक्शन 395.5 करोड़ रुपये हो गया है