सालार वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है

प्रभास की फिल्म को दुनियाभर से दमदार रेस्पॉन्स मिला है

176.52 करोड़ के कलेक्शन के साथ सालार ने ओपनिंग की

पहले हफ्ते सालार ने 542.63 करोड़ का कलेक्शन किया

दूसरे हफ्ते प्रभास की फिल्म ने 117.06 करोड़ रुपये की कमाई की

तीसरे हफ्ते भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई है

सालार ने थर्ड वीकेंड 27.82 करोड़ का कलेक्शन किया

मनोबाला विजयबालन के मुताबिक, सालार ने 18 वें दिन 6.81 करोड़ रुपये की कमाई की

सालार का कलेक्शन 700 करोड़ के करीब पहुंच गया है

18 दिनों में फिल्म का टोटल कलेक्शन 694.32 करोड़ रुपये हो गया है