सालार बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है सालार के साथ डंकी भी रिलीज हुई सालारा का पहला पार्ट- सीज़फायर लोगों को काफी पसंद आ रहा है सालार ने 90.7 करोड़ के कलेक्शन के साथ बंपर ओपनिंग की सालार इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई वहीं, डंकी ने 29.2 करोड़ के कलेक्शन के साथ ओपनिंग की थी शनिवार की कमाई में भी डंकी, सालार से पिछड़ गई Sacnilk के मुताबिक, सालार ने दूसरे दिन 55 करोड़ रुपये कमाए हैं वहीं, डंकी ने तीसरे दिन शनिवार को 26 करोड़ रुपये कमाए दो दिनों में सालार का कलेक्शन 145.7 करोड़ रुपये हो गया है वहीं, तीन दिनों में डंकी का टोटल कलेक्शन 75.32 करोड़ रुपये हो गया है