प्रभास की सालार बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है वर्ल्डवाइड कलेक्शन में सालार ने तूफान ला दिया है सालार के तूफान के आगे जवान-पठान सब ढेर हो गए सालार ने दो दिनों के कलेक्शन में एनिमल को भी पछाड़ दिया है दो दिनों में सालार ने वर्ल्डवाइड 295.7 करोड़ का बिजनेस किया है वहीं, शाहरुख की जवान ने दो दिनों में 240.47 करोड़ रुपये कमाए थे पठान ने भी दो दिनों में 219.6 करोड़ का कलेक्शन किया था एनिमल ने भी वर्ल्डवाइड दो दिनों में 236 करोड़ कमाए थे सेकंड डे कलेक्शन में सलार ने साल 2023 की फिल्मों को पीछे छोड़ दिया वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सालार ने अपना दबदबा कायम रखा है