सालार ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर हड़कंप मचा दिया है प्रभास की फिल्म कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ रही है वहीं, प्रभास अपनी ही एक फिल्म के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाई इस फिल्म का नाम है- बाहुबली 2 सालार ने दो दिनों में वर्ल्डवाइड धमाकेदार कलेक्शन किया है प्रभास की सालार ने 295.7 करोड़ का बिजनेस किया वहीं, बाहुबली 2 ने दो दिनों में इससे कई ज्यादा कलेक्शन किया था बाहुबली 2 ने दो दिनों में पूरी दुनिया से 382.5 करोड़ रुपये कमाए थे सालार, बाहुबली 2 को मात देने से रह गई सालार ने दो दिनों के कलेक्शन में पठान-जवान को भी पीछे छोड़ दिया