प्रभास की ‘सालार’ ने सिनेमाघरों में रिलीज के बाद खूब गर्दा उड़ाया हालांकि रिलीज के तीसरे हफ्ते में इसकी कमाई भी काफी घट रही है ओपनिंग डे पर सालार ने 90 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था इसके बाद भी फिल्म ने जमकर कमाई की और अपने कैश रजिस्टर में हर दिन कईं करोड़ एड किए ‘सालार’ की रिलीज के 20वे दिन यानी तीसरे बुधवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं सैकनिल्क के अनुसार 20वें दिन सालार ने 2 करोड़ का कलेक्शन किया है इसी के साथ ‘सालार’ की 20 दिनों की कुल कमाई अब 399.85 करोड़ रुपये हो गई है ‘सालार’ ने रिलीज के 19 वें दिन वर्ल्डवाइड 700 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है सालार इसी के साथ वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पांचवी साउथ इंडियन फिल्म बन गई है सालार से पहले ‘बाहुबली’, ‘आरआरआर’, ‘केजीएफ चैप्टर 2’ और ‘2.0’ वर्ल्डवाइड खूब कमाई कर चुकी है