सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'सालार' का बॉक्स ऑफिस पर कब्जा है. कमाई के मामले में सालार ने 'डंकी' को भी पीछे छोड़ दिया है लेकिन अब इसके हर दिन के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिल रही है. 'सालार' दुनियाभर में 700 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है फिल्म ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन के अनुसार वर्ल्डवाइड सालार ने 705.59 करोड़ का बिजनेस कर लिया है 17वें दिन डबल डिजिट में कलेक्शन करने के बाद सालार सिंगल डिजिट में सिमटकर रह गई सालार ने 18वें दिन 6.81 करोड़, 19वें दिन 6.05 करोड़ और 20वें दिन 5.22 करोड़ की कमाई की 'सालार' वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है अब देखना है कि ये फिल्म जवान और पठान का रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं सालार ने अभी तक 705.59 करोड़ का कलेक्शन किया है, वहीं जवान ने 1148 करोड़ और पठान ने 1050 करोड़ की कमाई की थी