सालार बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है प्रभास की फिल्म को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं सालार 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई सालार ने 90.7 करोड़ के कलेक्शन के साथ शानदार ओपनिंग की फिल्म ने शनिवार को भी धमाकेदार कलेक्शन किया दूसरे दिन शनिवार को सालार ने 56.35 करोड़ रुपये कमाए रविवार को भी सालार धमाकेदार कमाई कर रही है Sacnilk के मुताबिक, सालार ने एडवांस बुकिंग से 30.05 करोड़ कमा लिए हैं तीन दिनों में सालार का कलेक्शन 177.1 करोड़ रुपये हो गया है रविवार को फिल्म 50-60 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है