प्रभास की सालार ने 22 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी है फिल्म की दीवानगी दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रही है ओपनिंग डे से ही फिल्म नए-नए रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है वीकेंड पर तो प्रभास की सालार ने धमाल मचाकर रख दिया है ओपनिंग डे पर साराल ने 90 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी दूसरे दिन सालार ने 56.7 करोड़ का कलेक्शन किया अब तीसरे दिन यानी रविवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं सैकनिल्क के अनुसार सालार ने तीसरे संडे को 61.00 करोड़ का कलेक्शन किया है इसी के साथ सालार ने तीन दिनों में कुल 208.05 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है प्रभास की सालार तूफानी स्पीड से बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है