सालार के कलेक्शन ने बॉक्स ऑफिस पर सूनामी ला दी है प्रभास की फिल्म धमाकेदार कमाई कर रही है सालार ने 90.7 करोड़ के कलेक्शन के साथ ओपनिंग की प्रभास की फिल्म के लिए ये साल 2023 की सबसे बड़ी ओपनिंग बनी दूसरे दिन शनिवार को सालार ने 56.35 करोड़ का कलेक्शन किया रविवार को प्रभास की फिल्म ने 62.05 करोड़ रुपये कमाए सालार को क्रिसमस की छुट्टी का भी भरपूर फायदा मिल रहा है Sacnilk के मुताबिक, मंडे की शाम तक 31.84 करोड़ का कलेक्शन हो गया है मंडे को भी सालार करीब 50 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है सालार का अब तक टोटल कलेक्शन 240.94 करोड़ रुपये हो गया है