प्रभास की सालार ने बॉक्स ऑफिस पर 22 दिसंबर को दस्तक दी थी सालार तबसे आए दिन एक नया रिकॉर्ड बनाती हुई नजर आ रही है एक्शन क्राइम थ्रिलर को दर्शकों का बेहद ही पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है हर रोज सालार करोड़ों का कारोबार कर रही है सालार ने ओपनिंग डे पर 90.7 करोड़ का कलेक्शन किया था दूसरे दिन फिल्म ने 56.35 करोड़ का कारोबार किया वहीं तीसरे दिन सालार की कमाई 62.05 करोड़ रही चौथे दिन सालार ने 46.3 करोड़ का कलेक्शन किया सैकनिल्क के अनुसार सालार ने पांचवें दिन 23.50 करोड़ का कलेक्शन किया इसी के साथ पांच दिनों में सालार ने कुल 278.90 करोड़ की कमाई कर ली है