प्रभास की सालार घरेलू बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है सालार बॉक्स ऑफिस पर दमदार कलेक्शन कर रही है दमदार कमाई के बावजूद सालार, बॉलीवुड फिल्मों को नहीं पछाड़ सकी सालार ने रिलीज के पहले हफ्ते 308.9 करोड़ का कलेक्शन किया है पहले हफ्ते के टोटल कलेक्शन में सालार पीछे रह गई रणबीर कपूर की एनिमल ने पहले हफ्ते दमदार कमाई की थी एनिमल ने पहले हफ्ते 337.58 करोड़ का बिजनेस किया वहीं शाहरुख की फिल्में, सालार से काफी आगे हैं पठान ने पहले हफ्ते 364.15 करोड़ का कलेक्शन किया था वहीं, जवान ने पहले हफ्ते 389.88 करोड़ रुपये की कमाई की थी