22 दिसंबर को सालार ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी थी 9 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस से लेकर वर्ल्डवाइड तक में शानदार कमाई कर रही है सालार ने ओपनिंग डे पर 90.7 करोड़ का कलेक्शन किया था दूसरे दिन सालार ने 56.35 करोड़ की कमाई की तीसरे दिन सालार ने 62.05 करोड़ और चौथे दिन 42.50 करोड़ की कमाई कर डाली पांचवें दिन सालार ने 24.9 करोड़ का कलेक्शन किया छठे दिन सालार ने 15.6 करोड़ और सातवें दिन 12.1 करोड़ की कमाई की आठवे दिन फिल्म ने 9.62 करोड़ का कलेक्शन किया रिपोर्ट के अनुसार सालार ने शाम 4 बजे तक 4.76 करोड़ रुपए कमा लिए हैं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 322.38 करोड़ रुपए हो गए हैं