सालार सिनेमाघरों में तहलका मचा रही है प्रभास की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचा दिया है फिल्म के कलेक्शन ने थिएटर्स में सूनामी ला दी है सालार के पहले पार्ट-सीजफायर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं वहीं, सालार के दूसरे पार्ट का टाइटल भी रिवील हो गया है सालार: पार्ट 2 का टाइटल 'शौर्यांग पर्व' है शौर्यांग वह कबीला है जिससे प्रभास का किरदार देवा जुड़ा हुआ है सालार के दूसरे पार्ट में देवा को एक राज से पर्दा उठाना है देवा पता लगाएगा कि वरदा (पृथ्वीराज) कैसे उसका दुश्मन बन गया रिलीज के पहले दिन सालार ने 95 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है