यह एक बेहद शानदार रेसिपी है इसे किसी भी पार्टी में बना सकते हैं इसके लिए दो खीरे धो लें लंबाई में काटकर गूदा निकाल लें शिमला मिर्च और अनानास को छोटे क्यूब्स में काट लें हरे और काले अंगूर डालें इन सब्जियों में अनार के दाने और कॉर्न डालें सबको एक साथ मिला लें हंग कर्ड को नमक, काली मिर्च पाउडर और शहद का मिश्रण बनाए इस मिश्रण को कटी हुई सब्जियों और फलों के ऊपर डालें