इन दिनों सलमान खान बिग बॉस ओटीटी 2 के सेट पर हुई हरकतों के कारण काफी गुस्से में हैं
वो बिग बॉस के कंटेस्टेंट जैद हदीद और आकांक्षा पुरी के लिपलॉप किस को लेकर खुश नहीं हैं
सलमान ने इस सीन पर शनिवार के प्रोमो में दोनों कंटेस्टेंट को काफी लताड़ा
इस पारिवारिक शो में क्या वो टास्क अपने कल्चर को लेकर सही था
आपने जो भी किया,मुझे फर्क नहीं पड़ता.मैं अब ये शो छोड़ रहा हूं
आपको बता दें कि इस किसिंग सीन के बाद जैद और आकांक्षा सोशल मीडिया में ट्रेंड होने लगे थे
इस सीन के बाद जैद ने आकांक्षा को बैड किसर भी बताया
इन दोनों के साथ पूरे घर को उनके इस सीन में साथ देने के लिए सलमान ने फटकार लगाई
अब देखना ये हैं कि भाईजान के इस फटकार का घर के सदस्यों पर क्या असर होता हैं