सलमान खान और कैटरीना लगातार अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा में हैं दरअसल सलमान की फिल्म टाइगर 3 12 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी वहीं अब बॉलीवुड के भाई जान सलमान ने अपने फैंस को बड़ा तोहफा दिया है दरअसल सालों से अरिजीत और सलमान खान के बीच झगड़ा था बता दें कि इस झगड़े की शुरुआत 2014 में एक अवॉर्ड फंक्शन से हुई थी अवॉर्ड शो में सलमान ने अरिजीत को लेकर मजाक बना दिया था जिस पर अरिजीत ने भी सलमान को पलट कर रिप्लाई दे दिया था शो में हुए इस झगड़े के बाद सलमान ने सुल्तान' से अरिजीत के गाने को हटवाकर खुद वो गाना गाया था लेकिन अब खत्म हुआ सलमान और अरिजीत सिंह का सालों पुराना झगड़ा अब Tiger 3में अरिजीत की आवाज पर थिरकेंगे सलमान-कैटरीना सलमान ने अपने फिल्म के पहले गाने की झलक दिखाते हुए पोस्ट में लिखा ,अरिजीत सिंह का पहला गाना मेरे लिए