इस जगह धरती से मिलता है आसमान! यह जगह सालार दे उयुनी है जो कि बोलीविया में मौजूद है सालार दे उयुनी अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है इस जगह पर दुनिया का सबसे बड़ा नमक का मैदान भी है यहां का नजारा ऐसा है जिसे देखकर सब लोग चौंक जाते हैं सालार दे उयुनी 10 हजार वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है बारिश के मौसम में यहां आकाश बादलों को प्रतिबिंब करता है यही वजह है कि इसे दुनिया का सबसे बड़ा नेचुरल दर्पण कहा जाता है सालार दे उयुनी को मिरर ऑफ द स्काई के नाम से भी जाना जाता है यह जगह बोलीविया के डैनियल कैम्पोस प्रांत में स्थित है