प्रभास की सालार जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गयी है जिसमे सालार: पार्ट 1 सीजफायर ने अभी से ही करोड़ों की कमाई कर ली है फिल्म क्रिटिक जोगिन्दर टुटेजा से टिकट बुकिंग प्लेटफार्म के क्रैश होने की खबर दी उन्होंने बताया कि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में BMS पर भारी ट्रैफिक दिखा जिसके चलते बुक माय शो के सर्वर्स क्रैश हो गए हैं वहीं sacnilk के मुताबिक अबतक 860153 टिकट बिक चुके हैं यानी फिल्म ने अबतक लगभग 18.54 करोड़ की कमाई कर ली है तेलगु में फिल्म ने 14 करोड़ तक की सबसे ज्यादा कमाई की वहीं हिंदी में 2.04 करोड़ तक कमाए, बाकी भाषाओं में भी 2 करोड़ की कमाई की