क्या आप जानते हैं श्रद्धा कपूर-टाइगर बचपन के साथी हैं दोनों की पढ़ाई एक साथ कैथडरल एंड जॉन कैनन स्कूल में हुई है सोनाक्षी सिन्हा और अर्जुन कपूर भी बचपन के दोस्त हैं सोनाक्षी-अर्जुन हमेशा एक दूसरे की बर्थडे पार्टी अटेंड किया करते थे दोनों ने बचपन में साथ खूब मस्ती की है करण जौहर और ट्विंकल खन्ना बचपन के बहुत पक्के दोस्त हैं ट्विंकल खन्ना करण जौहर को बहुत परेशान किया करती थीं दोनों बोर्डिंग स्कूल में साथ थे सलमान खान और आमिर खान भी बचपन से एक दूसरे को जानते हैं दोनों खान्स ने सेंट एन स्कूल से पास आउट किया था अनुष्का शर्मा और साक्षी धोनी दोनों सेंट मेरी स्कूल से साथ पढ़ी हैं