सलमान अक्सर बोलते हैं कुछ भी करिए पर अपनी मां और धरती मां को कभी परेशान मत कीजिए लेकिन अगर हम यह कहे कि सलमान खुद अपने माता-पिता को बहुत परेशान कर चुके हैं तो आप मानेंगे क्या अगर नहीं तो आप सलमान खान से ही सुन लीजिए इंडिया टीवी को दिए इंटरव्यू में सलमान ने बताया है कि उनकी वजह से उनके माता-पिता को बहुत सी चीजें झेलनी पड़ी हैं सलमान सबको अपने माता-पिता को परेशान ना करने के लिए इसलिए कहते हैं क्योंकि उन्होंने यह सब उन्होंने पर्सनल एक्सपीरियंस से सीखा है पर्सनल एक्सपीरियंस से सलमान खान ने अपने परिवार की वैल्यू समझी है सलमान ने बताया कि उनकी वजह से उनके माता-पिता को काफी तकलीफ झेलनी पड़ी है सलमान ने कहा कि यह अच्छी बात है कि उन्होंने झेल लिया हम पांचों को, लेकिन ऐसे बहुत से माता पिता हैं जो ये झेल नहीं पाएंगे एक्टर कहते हैं अगर अपने माता-पिता को तकलीफ दोगे तो वह बेसिकली आपको ही तकलीफ हो रही है सलमान खान की दी गई इस सीख से लाखों लोग इंस्पायर्ड हुए हैं