किश्वर मर्चेंट और सुयश राय की प्रेम कहानी बिग बॉस 9 में शुरू हुई थी घर से बाहर आने के बाद भी दोनों ने एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ा पवित्रा पूनिया और एजाज खान का प्रेम बीबी 14 में शुरू हुआ था शो के दौरान दोनों की अंडर्स्टैंडिग कमाल की बन गई आज तक दोनों साथ हैं प्रिंस नरूला और युविका चौधरी एक दूसरे के प्यार में ऐसे पड़े कि दोनों ने झट से शादी कर ली ये कपल बेहद क्यूट है अली गोनी और जैस्मीन भसीन एक दूसरे के अच्छे दोस्त थे फिर बिग बॉस में इन्हें प्यार हो गया अब दोनों साथ हैं बिग बॉस 15 में करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश को भी एक-दूसरे से प्यार हो गया था ये जोड़ी फैंस की फेवरेट है