शेरा को उनकी ड्यूटी के लिए सलमान खान तगड़ी सैलरी देते हैं

शेरा को उनकी ड्यूटी के लिए सलमान खान तगड़ी सैलरी देते हैं

Image Source: Instagram
Image Source: Instagram

शेरा का असली नाम गुरमीत सिंह जॉली है

उनका जन्म मुंबई में रहने वाले सिख परिवार में हुआ



अरबाज खान ने सलमान से शेरा की मुलाकात कराई थी



तभी से वह सलमान खान की रक्षा कर रहे हैं



शेरा की खुद की एक सिक्योरिटी एजेंसी है



चलिए जानते हैं शेरा की सैलरी कितनी है?



सलमान खान शेरा को सालाना 2 करोड़ रुपए से भी ज्यादा सैलरी देते है



हर महीने शेरा 16 लाख रुपए तक सैलेरी लेते हैं



शेरा ने कहा था कि वो अपनी आखिरी सांस तक सलमान खान के साथ ही रहेंगे