सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने कल ईद पार्टी होस्ट की थी इस पार्टी में दबंग खान ने धांसू एंट्री मारी थी इस खास मौके पर एमएस धोनी की वाइफ भी नजर आईं साक्षी धोनी बेटी जीवा के साथ इस पार्टी में पहुंची थी मां बेटी की ये तस्वीरें बीती रात से खूब वायरल हो रही हैं साक्षी और जीवा की क्यूट बॉन्डिंग कैमरा में कैप्चर हुई साक्षी धोनी यहां ग्रीन पेस्टल आउटफिट में नजर आईं तो वहीं जीवा धोनी ने स्काई ब्लू क्यूट ड्रेस कैरी की हुई थी इस आउटफिट के साथ जीवा ने स्नीकर पहन लुक को कुल और कंफर्टेबल बनाया साक्षी धोनी ने इस दौरान मीडिया के लिए बिना पोज दिए एक्जिट कर दी