बॉलीवुड की आन-बान और शान हैं सलमान खान सलमान हर साल ईद पर अपनी फिल्म रिलीज करते हैं इस साल ईद के ख़ास मौके पर सलमान किसी का भाई किसी की जान लेकर आ रहे हैं आइए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में जिन्हें ईदी के तौर पर सलमान लेकर आए पर फैंस ने किया रिजेक्ट 2017 में आई सलमान की ट्यूबलाइट लोगों को उतनी पसंद नहीं आई 15 जून 2018 को रिलीज हुई रेस 3 भी बॉक्स ऑफिस पर पिट गई 2019 में ईद पर रिलीज हुई फिल्म भारत भी कुछ ख़ास नहीं चली 2016 में आई सुल्तान के बाद से ही सलमान की ईद पर रिलीज मूवीज कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाईं अब सभी की ईद 2023 पर रिलीज होने जा रही KKBKKJ पर नज़र है इस फिल्म से सलमान के साथ कई स्टार्स बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं