सलमान खान की Ex गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं



62 साल की उम्र में भी संगीता बिजलानी की खूबसूरती देख लोग दंग रह जाते हैं



इंस्टा पर संगीता बिजलानी वेस्टर्न आउटफिट में अपने हुस्न की बिजलियां गिराते नजर आती हैं



इस ग्रीन शिमर स्लिट गाउन में एक्ट्रेस बला सी खूबसूरत लग रही हैं



प्रिंटेड मिडी ड्रेस में संगीता बिजलान किसी स्कूल गर्ल जैसे शरमा रही हैं



इस यलो टॉप और जैगिंग में एक्ट्रेस की कातिलाना अदाएं देख फैंस भी होश खो बैठेंगे



इंस्टा पर संगीता बिजलानी के रील और डांस वीडियो भी काफी पॉपुलर हैं



एक्ट्रेस अपने कर्वी फिगर को फ्लॉन्ट करते नजर आती हैं



रेड शिमर गाउन में संगीता बिजलानी बिंदास लाइफ को एंजॉय करते दिख रही हैं



बता दें कि, संगीता बिजलानी ने सलमान खान को 10 साल डेट किया था