ईद पर सलमान अपनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान लेकर हाजिर हो चुके हैं. लेकिन लगता है सलमान के फैंस को ये ईदी कुछ खास रास नहीं आई फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन उम्मीदों पर खरा नहीं हो पाया है तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 15.81 करोड़ का कलेक्शन इकट्ठा किया है सलमान के स्टारडम से ये नंबर कुछ मेल नहीं खा रहा है ईद पर रिलीज हुई सलमान की बाकी फिल्मों के फर्स्ट डे कलेक्शन पर बात करें तो नंबर कुछ यूं रहे एक था टाइगर ने 32.93 करोड़ इकट्ठा किए थे भारत ने 42.30 करोड़ भजरंगी भाईजान ने 27.25 करोड़ रेस 3 ने 29.17 करोड़ कमाए थे तो वहीं 13 साल पहले आई फिल्म दबंग ने 14.50 करोड़