ईद के दिन सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान रिलीज होगी किसी का भाई किसी की जान से पहले भी सलमान ईद पर बड़े बजट की फिल्में रिलीज कर चुके हैं इस बार सलमान की फिल्म के साथ चार और बड़े बजट की फिल्में रिलीज होंगी पीरियड फिक्शन ड्रामा फिल्म याथिसाई सलमान की फिल्म से टकराएगी मल्टीस्टारर फिल्म याथिसाई ईद के मौके पर रिलीज होगी बाबू योगेशवरन की फिल्म Tamilarasan भी ईद के मौके पर रिलीज होगी Tamilarasan में सोनू सूद भी नजर आएंगे टॉलीवुड स्टार साई धर्म तेज ईद पर पैन इंडिया फिल्म लेकर आ रहे हैं साई धर्म तेज की फिल्म वीरुपक्ष भी ईद के दिन रिलीज होगी नीरज पांडे और निर्देशक राजेश गांगुली की बंगाली फिल्म जीत भी ईद के दिन रिलीज होगी