सलमान खान की स्पाई थ्रिलर फिल्म टाइगर 3 12 नवंबर को रिलीज हो गई है
रिलीज के एक हफ्ते पहले से ही फिल्म के टिकट की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई थी
फैंस भी कतार में लगकर इस फिल्म के टिकट खरीद रहे हैं
लेकिन टाइगर 3 रिलीज होने के साथ ही इंटरनेट पर लीक हो गई है
कई साइट्स पर फ्री में डाउनलोड हो रही है
रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म Movierulz, Filmyzilla, Kuttymovies, Tamilrockers, Filmywap, Pagalworld, Filmymeet, 7starhd, Vegamovies और Moviesflix पर उपलब्ध है.
पहले से ही सलमान खान ने इस फिल्म को लीक ना करने की अपील की थी
देखने की बात ये होगी कि फिल्म लीक होने के बाद इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर क्या असर पड़ता है
सलमान खान कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है
टाइगर 3 ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 42 करोड़ का कलेक्शन किया है