फिल्म इंडस्ट्री में सलमान खान का बहुत ही अलग क्रेज है सलमान की फिल्मों का व्यूअर्स बहुत ही दिल के साथ वेट करते हैं दर्शकों को एंटरटेन करने वाले सलमान खान करोड़ों की दौलत के मालिक हैं अरबों की दौलत के साथ सलमान खान के पास पनवेल में एक बहुत ही आलीशान फॉर्महाउस भी है सलमान के इस फॉर्महाउस को अर्पिता फॉर्महाउस के नाम से भी जाना जाता है सलमान इस फॉर्महाउस पर आकर अपनी मिट्टी से जुड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ते इसके साथ पनवेल फॉर्महाउस में सलमान राइडिंग का भी दिल खोलकर मजा लेते है यहां पर आकर सलमान खान पूरी तरह से नेचर से घुल मिल जाते हैं हालांकि एक बार इस फॉर्महाउस में सलमान खान को एक सांप ने भी काट लिया था लेकिन इसके बाद भी सलमान की इस लग्जरी फॉर्महाउस से जरा सी भी मोहब्बत कम नहीं हुई है