बॉलीवुड एक्टर सलमान खान लाखों दिलों पर राज करते हैं



बॉलीवुड में सलमान खान ने तीन दशक में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है



आज सलमान खान अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं



उनके जन्मदिन के मौके पर जानते है वह कितने करोड़ कि संपत्ति के मालिक है -



सलमान खान 3000 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं



उनकी ये संपत्ति टीवी कमर्शियल, फिल्म, प्रॉपर्टी और अन्य सोर्स को मिलाकर है



सलमान खान पूरे परिवार के साथ मुंबई के गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं

इस अपार्टमेंट की कीमत करीब 100 करोड़ रुपए करीब है

सलमान खान के पास मुंबई में करोड़ों की कीमत की कई प्रॉपर्टीज हैं

महाराष्ट्र के पनवेल में 150 एकड़ में फैला एक शानदार फार्महाउस है

एक्टर के पास दुबई में भी प्रॉपर्टी मौजूद है

दुबई के द एड्रेस डाउनटाउन, बुर्ज खलीफा के पास उनके आलीशान घर है

सलमान के पास 2.26 करोड़ की लैंड रोवर, 1.80 करोड़ की टोयोटा लैंड क्रूजर है

उनकी नेटवर्थ करीब 400 मिलियन डॉलर यानी करीब 3,000 करोड़ रुपये है