सलमान-ऐश्वर्या का ब्रेकअप काफी सुर्खियों में रहा था ब्रेकअप के बाद ऐश का नाम विवेक ओबरॉय संग भी जुड़ा था जिसके चलते विवेक और सलमान के बीच काफी लड़ाई हुई थी करियर पर बात आयी तो विवेक ने सलमान से माफी भी मांगी पर सलमान ने उनकी एक ना सुनी और उन्हें इग्नोर कर दिया आप की अदालत के इंटरव्यू में सलमान ने बताया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया सलमान के मुताबिक वे उनसे दोस्ती करने में कम्फर्टेबल नहीं हैं उनके कई झगड़े हुए हैं लेकिन इस बात को सुलझाने में उनका कोई इंटरेस्ट नहीं है सलमान ने ये भी कहा कि अगर वे सामने से भी आएं तो भी वो पीछे हट जायेंगे वे अपने सिर रूड होने का इल्जाम लेने को भी तैयार हैं