सलमान खान अपनी अगली फिल्म द बुल के लिए फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन कर रहे हैं सलमान ने सोशल मीडिया पर अपनी फिट बॉडी की तस्वीरें शेयर की हैं फिल्म में सलमान ब्रिगेडियर फरूख बुलसारा का किरदार निभाएंगे इस किरदार के लिए सलमान रोजाना 3.5 घंटे वर्कआउट करते हैं उन्होंने अपनी डाइट में भी बदलाव किया है द बुल को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं यह फिल्म 1988 में हुए ऑपरेशन कैक्टस पर आधारित है फिल्म की शूटिंग फरवरी 2024 में शुरू होनी थी भारत मालदीव विवाद के कारण शूटिंग दो महीने टाल दी गई है मेकर्स स्क्रिप्ट में बदलाव कर रहे हैं और रिश्ते सुधरने का इंतजार कर रहे हैं