ग्वालियर का सिंधिया स्कूल देश के सबसे महंगे स्कूलों में से है ये रेजिडेंशियल स्कूल है जहां से सलमान खान ने पढ़ाई की है ग्वालियर के किले के पास स्कूल की बिल्डिंग हरे-भरे वातावरण में है ये स्कूल सीबीएसई बोर्ड से एफिलिटेड है यहां एडमिशन फीस 1,50,000 रुपये है कॉशन मनी (रिफंडेबल) 3,00,000 रुपये है सालाना फीस 7,50,000 रुपये है एडवांस डिपॉजिट पहले टर्म का 65,000 रुपये है दूसरे टर्म का एडवांस डिपॉजिट 35,000 रुपये है साल के 8 लाख रुपये तक देकर आप यहां बच्चे को पढ़ा सकते हैं