ऐसे में दर्शकों को लगने लगा है कि अब बिग बॉस शो एडल्ट शो बन गया है
पिछले 2 हफ्तों में शो को इतनी लाइमलाइट नहीं मिली, जितनी इस Kiss के बाद मिली है
इस लिपलॉप Kiss के बाद आकांक्षा की भी मुश्किलें आगे बढ़ सकती हैं
दर्शकों का कहना है कि आकांक्षा टास्क को मना कर सकती थीं लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया
आपको बता दें कि सलमान ने भी ग्रैंड प्रीमियर के दिन घरवालों को खुल्ली छूट दे दी थी