बिग बॉस 2 के विनर आशुतोष कौशिक तो आपको याद होंगे आज एक्टर लाइमलाइट से दूर अपनी एक अलग जिंदगी गुजार रहे हैं 44 साल के आशुतोष की एक समय में काफी पॉपुलैरिटी रही रियलिटी शो जितने के बाद उन्हें कई ऑफर मिले मगर वो सब चीजें मैनेज नहीं कर पाए और अपने गांव लौट गए अब लाइमलाइट से दूर आशुतोष अपने गांव सहारनपुर में 2 ढाबे चलाते हैं वो अपने काम और अपनी सिंपल लाइफ से काफी खुश हैं कई बार वह न्यूज चैनल के शोज में भी दिख जाते हैं इसी के साथ आशुतोष खुद का यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं अपने व्लॉग के द्वारा वो फैंस के साथ जुड़े रहते हैं