सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 को रिलीज हुए 9 दिन हो चुके हैं 6 दिनों में 200 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली सलमान की ये पहली फिल्म है लेकिन बॉक्स ऑफिस पर टाइगर 3 से जिस कमाई के सुनामी की उम्मीद थी वो पूरी होती नहीं दिखाई दे रही है YRF की स्पाई यूनिवर्स और सलमान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अब ढलती नजर आ रही है फिल्म की कमाई का रुकना YRF की फेल स्ट्रैटजी का नतीजा है टाइगर 3 की कमाई में तीन सबसे बड़ी अड़चन मानी जा रही हैं जिसमें ये दिवाली, वर्ल्ड कप और छठ शामिल हैं जिसको लेकर YRF ने कोई अनुमान नहीं लगाया था टाइगर 3 के लिए ये तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा साबित हुई