सलमान खान अक्सर हाथ में फिरोजा स्टोन वाला ब्रेसलेट क्यों पहनते है? अपने अक्सर सलमान खान को हाथ में ब्लू स्टोन वाला ब्रेसलेट पहने देखा होगा वह सालों से इस ब्रेसलेट को अपने हाथ में पहनते हुए आ रहे हैं क्या कभी अपने सोचा है इस ब्रेसलेट में ऐसा क्या खास है जो सलमान इसे कभी नहीं उतारते? वैसे तो ये ब्रेसलेट सलमान खान के स्टाइल स्टेटमेंट का एक अहम हिस्सा है ये ब्रेसलेट उनके पिता सलीम ने उन्हें गिफ्ट में दिया था सलमान इस ब्रेसलेट को खुद से कभी भी दूर नहीं करते है ये उनके लिए लकी है ब्रेसलेट में लगा ब्लू स्टोन नेगेटिविटी को अपने ऊपर ले लेता है जब ज्यादा नेगेटिविटी हो जाती है तो ब्रेसलेट में लगा ये स्टोन टूट जाता है सलमान खान का यह स्टोन अब तक 7 से 8 बार टूट चुका है