सलमान खान से जब भी शादी की बात होती है तो वो उसे टाल देते हैं एक बार सलमान ने अपने चाइल्हुड प्यार के बारे में खुलकर बात की थी सलमान ने कहा था कि अगर उन्होंने शादी की होती तो अबतक दादा बन गए होते सलमान ने बताया बचपन में जिस लड़की से उन्हें प्यार हुआ, उसके अब पोते हैं इतना ही नहीं वो पोते सलमान के फैन भी हैं सलमान ने कहा उस वक्त उन्हें रिजेक्शन का डर था ऐसे में वो जिस लड़की पर दिल हार बैठे थे उसे मन की बात नहीं कह पाए सलमान ने कहा कि जिस लड़की को वो पसंद करते थे उसे पहले उनके दोस्तों ने डेट किया था हालांकि, सलमान को बाद में पता चला कि वो लड़की भी उन्हें पसंद करती थी सलमान जब उनसे 15 साल पहले मिले तो कुछ भी नहीं बताया उसके पीछे की वजह ये थी कि तब वो दादी बन चुकी थी लड़की ने सलमान को कहा कि मेरे पोते तुम्हारे फैन हैं इसलिए सलमान कहते हैं अगर तब शादी हुई रहती तो अब मैं दादा होता