1 दिसंबर को विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर रिलीज हो रही है फिल्म में एक्टर लेफ्टिनेंट कर्नल सैम मानेकशॉ का रोल अदा कर रहे हैं सैम मानेकशॉ भारतीय सेना के एक जाबाज योद्धा रहे हैं उनका पूरा नाम सैम होरमुजजी फ्रामदी जमशेदजी मानेकशॉ था जिन्हें 1971 में इंडो पाक युद्ध का हीरो कहा जाता है साल 1942 के दौरान बर्मा मोर्चे पर उन्हें 7 गोलियां लगी थीं सैम मानेकशॉ को मृत समझ लिया गया लेकिन उस जवान के एक अर्दली को ये मंजूर नहीं हुआ उस सिपाही ने घायल जवान को अपने कंधे पर उठा लिया डॉक्टरों को उम्मीद नहीं थी कि सैम मानेकशॉ जीवित बचेंगे लेकिन उनका मरना अभी तकदीर को भी मंजूर नहीं था 7 गोलियां खाकर भी सैम मानेकशॉ जीवित बच गए