सैम कर्रन IPL 2023 में पंजाब किंग्स की ओर से खेल रहे हैं. सैम कर्रन को पंजाब किंग्स ने IPL 2023 के लिए 18.50 करोड़ रुपए में खरीद है. सैम कर्रन अब तक आईपीएल में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी रहे हैं. सैम कर्रन की गर्लफ्रेंड बेहद खूबसूरत और मल्टी टैलेंटेड हैं. उनकी गर्लफ्रेंड का नाम इसाबेला साइमंड्स है. इसाबेला म्यूज़िक, थियेटर और डांस की शौकीन हैं. इसके अलावा इसाबेला एक राइटर, आर्टिस्ट और डिज़ाइनर भी हैं. इसाबेला फिटनेस पर भी ध्यान देती हैं, उन्हें धुड़सवारी की भी शौक है. सैम कर्रन और इसाबेला की दोस्ती कॉमन दोस्त के ज़रिए हुई थी. जिस वक़्त सैम कर्रन और इसाबेला की मुलाकात हुई, तब दोनों की उम्र बहुत कम थी.