सामंथा रुथ प्रभु अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुईं हैं.

Big Budget को तोड़ते हुए सामंथा ने नागा चैतन्य से तलाक के लिया है.

तलाक के बाद सामंथा ने Big Budget शादी को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

सामंथा इस कल्चर और शादियों में बड़ी रकम बहाने के कॉन्सेप्ट को अच्छा नहीं मानती हैं.

सामंथा ने नसीहत ही है कि बेटियों की शादी में पैसा बहाने के बजाय उनके पढाई पर ये पैसा खर्च किया जाना चाहिए.

सामंथा ने कहा, अपनी बेटियों को इतना योग्य बनाएं कि आपको इस बात की चिंता ना रहे कि उनसे कौन शादी करेगा.

सामंथा ने कहा, अपनी बेटियों शादी के लिए पैसा बचाने के बजाय ये पैसा उनकी शिक्षा पर खर्च कीजिए.

सामंथा ने कहा, सबसे जरूरी बात बेटियों को शादी के लिए तैयार करने के बजाय उसे उसके लिए तैयार करें जो वो चाहती है.

सामंथा ने कहा, उसे खुद से प्यार करना सिखाएं और जरूरत पड़े तो उसे इतना हिम्मत वाला बनाएं की वो किसी को चेहरे पर चांटा जड़ कर उसे तमीज सिखा सके.

सामंथा और नागा साल 2017 में 7 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंधे थे.