एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु साउथ की मशहूर एक्ट्रेसेस में से एक हैं
सामंथा ने बीते कुछ महीनों पहले करण जौहर के चैट शो में हिस्सा लिया था
इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने तलाक के बारे में बात करते हुए कई खुलासा किया था
उन्होंने बताया था कि उनका रिश्ता काफी बुरे मोड़ पर खत्म हुआ था
जब भी हम दोनों कमरे में होते थे तो नुकीली चीजें छुपा दिया करती थी
उन्होंने आगे बताया था कि मैंने अपनी शादी बचाने की लाख कोशिश की थीं,लेकिन फिर भी नहीं बची
लेकिन इसके लिए मैं खुद को खत्म नहीं कर सकती मैंने वो भी झेला जो मैंने किया ही नहीं था
उन्हें पुष्पा का सुपरहिट गाना ऊ अंटावा उस वक्त ऑफर हुआ जब वो अपने तलाक के लेने वाली थीं
लेकिन करीबी और परिवार वाले मना कर दिए थे,लेकिन सब के खिलाफ जाने मैंने खुद के लिए ये काम किया
उन्होंने आगे बताया कि मैं कितने दिनों तक खुद को रुम में बंद कर के रखती थी,लेकिन अब उन्होंने कोई चिंता नहीं हैं