शो अनुपमा के आने वाले एपिसोड में समर की मौत हो जाएगी मेकर्स ऐसा इसलिए कर रहे हैं ताकि शो की टीआरपी बढ़ जाए इससे पहले भी कई टीवी शोज में टीआरपी बढ़ाने के लिए मेकर्स ने मौत का खेल रचा है दिल से दिल तक की टीआरपी के लिए एक्ट्रेस का एक्सीडेंट कराया गया था शो ये रिश्ता क्या कहलाता है कि टीआरपी के लिए अक्षरा का एक्सीडेंट कराया गया था क्यूंकि सास भी कभी बहू थी में भी यहीं तरीका आजमाया गया था इस लिस्ट में शो टशन-ए-इश्क का भी नाम शामिल है शो नागिन में भी शिवांगी और रितिक की मौत को दिखाया गया था सुहानी सी एक लड़की में युवराज की मौत से सभी शॉक हो गए थे शो संतोषी मां की टीआरपी के लिए संतोषी को मार दिया गया था