बिग बॉस 17 का आखिरी हफ्ता चल रहा है कई कंटेस्टेंट्स शो से एलिमिनेट भी हो चुके हैं समर्थ जुरेल शो से एलिमिनेट होने के बाद कई खुलासे कर चुके हैं अब समर्थ ने विक्की जैन को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है समर्थ हर्ष लिम्बाचिया और भारती सिंह के पॉडकास्ट में पहुंचे थे भारती ने उनसे सवाल किया कि बिग बॉस 17 के घर में कौन नहीं नहाता है? तो समर्थ ने बिना वक्त लगाए विक्की जैन का नाम ले लिया समर्थ ने कहा कि विक्की ने वीकेंड के वॉर के बाद एक रिकॉर्ड बनाया था विक्की वीकेंड का वॉर के बाद एक ही कपड़ों को तीन दिन तक पहने रहे इससे पहले भी समर्थ अपनी गर्लफ्रेंड ईशा और अभिषेक के रिश्ते पर बात कर चुके हैं