फिल्म शोले में सांभा का किरदार निभाने वाले मैक मोहन को सभी जानते हैं लोग आज भी उन्हें सांभा के नाम से जानते हैं मैक की तरह ही उनकी बेटी भी दुनिया में काफी मशहूर हैं मंजरी मकिजानी लॉस एंजलिस में रहती हैं वह डायरेक्टर और राइटर हैं मंजरी बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में अपना परचम लहरा चुकी हैं मंजरी को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में कई अवॉर्ड से भी नवाजा गया है मंजरी ने वेकअप सिड और सात खून माफ जैसी फिल्मों में बतौर असिस्टेंट भी काम किया है वहीं उनकी दूसरी बेटी विनती पेशे से प्रड्यूसर हैं बहन की तरह राइटर भी हैं