जब दुनिया में पहली बार जेंडर शब्द का किया गया इस्तेमाल



इस शब्द की उत्पत्ति डॉ जॉन मनी की थ्योरी के साथ शुरू होती है



डॉ जॉन मनी जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के एक सेक्सोलॉजिस्ट थे



डॉ मनी ने अपनी थ्योरी में किया था बड़ा दावा



इस दावे के मुताबिक, एक बच्चा जिस लिंग में पैदा होता है उसके बजाय वो अपने पालन-पोषण वाली लिंग पहचान को अपनाएगा



डॉ मनी की थ्योरी के अनुसार, बच्चे मनोवैज्ञानिक रूप से तटस्थ पैदा होते हैं



बच्चों के जीवन के पहले साल उन्हें किसी भी लिंग को सौंपा जा सकता है



डॉ मनी ने जेंडर रोल शब्द को जेंडर आइडेंटिफिकेशन तक किया विस्तारित



डॉ मनी ने खुद को यौन मुक्ति के रक्षक के रूप में किया प्रचारित



समलैंगिकों और यौन अल्पसंख्यकों के अधिकारों के लिए भी मनी करते थे काम