समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई शुरू कर दी है



सख्त लहजे में केंद्र सरकार ने कहा- बायोलॉजिकल मैन का मतलब सिर्फ मैन होता है!



हालिया सर्वे का खुलासा- LGBTQIA युवाओं में फिक्र, डिप्रेशन और खुदकुशी के विचारों में कमी लाएगा



भारत में सामाजिक और मानसिक सेहत पर सेम सेक्स मैरिज को वैध करने के असर पर हुआ सर्वे



अप्रैल की शुरुआत में हुए इस सर्वे में साइकोलॉजिस्ट, रिसर्चर और एकेडमिशियन की टीम थी



सर्वे में ऑनलाइन अंग्रेजी सवालों जरिए रुझान जाना गया. निष्कर्ष 16 अप्रैल को आया



95% लोग सेम-सेक्स मैरिज को समानता देने वाले कानून के पक्ष में हैं



इसके LGBTQIA कॉम्युनिटी के मेंबर और फैमिली के लिए पॉजीटिव नतीजे होंगे



ये बेहतर सामाजिक, कानूनी और मानसिक सेहत में योगदान देगा



27 राज्यों के 18 से 60 साल से अधिक उम्र के 5,825 लोग हुए शामिल