शाहरुख खान और समीर वानखेड़े के बीच चल रहे विवाद में नया मोड़ सामने आ रहा है बीते दिनों समीर वानखेड़े को सीबीआई ने पूछताछ के लिए तलब किया था अब शाहरुख खान और समीर वानखेड़े के बीच हुई चैट वायरल हो रही है यह चैट आर्यन खान की गिरफ्तारी के दौरान का है इस चैट में शाहरुख वानखेड़े से कहते हैं कि वो पिता की हैसियत से बात कर रहे हैं उन्होंने समीर वानखेड़े से गुजारिश की कि मेरे बेटे आर्यन को जेल में ना रखा जाए शाहरुख इस चैट में कानून के तहत पूरा सहयोग करने की बात कर रहे हैं वानखेड़े ने एक चैट जारी कर यह दावा किया है कि आर्यन को छुड़ाने के लिए शाहरुख ने उनसे कई बार बातचीत की थी वानखेड़े ने कहा है कि शाहरुख उनसे आर्यन को छुड़ाने के लिए विनती कर रहे थे इस दौरान वानखेड़े ने भी शाहरुख खान के मैसेज का जवाब दिया वानखेड़े अब इसी चैट के सहारे कोर्ट में खुद को निर्दोष बताने की कोशिश कर रहे हैं